दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट

दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट

दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट

author-image
IANS
New Update
MLA Mustafabad

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने शनिवार को बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में जलभराव की समस्या का जल्द समाधान होगा। कुछ इलाकों में अभी भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों को परेशानी हो रही है।

उन्होंने मिंटो रोड का जिक्र किया, जहां जलभराव की समस्या रहती थी। उन्होंने कहा कि मिंटो रोड के अंडरपास के निर्माण के बाद वहां जलभराव की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। इसी तरह अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी काम किया जाएगा।

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के बारे में उन्होंने बताया कि पहले शिव विहार, किरारी से लेकर मुख्य बाजार तक सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहता था, जिसकी निकासी घंटों तक नहीं हो पाती थी। अब इस समस्या से निपटने के लिए मोटर पंप लगाए गए हैं, जिससे पानी तेजी से निकाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाकी बची छोटी-मोटी समस्याओं को भी जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि मुस्तफाबाद में आठ करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले दो-तीन महीनों में आरसीसी और कंक्रीट की सड़कें तैयार हो जाएंगी, जिससे जलभराव की समस्या स्थायी रूप से खत्म हो जाएगी।

मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि वह करावल नगर के विधायक नहीं हैं। लेकिन, मुस्तफाबाद में जलभराव की समस्या पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। उन्होंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और जल्द ही सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सुधरेगी।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment