दिल्ली में इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा : वीरेंद्र सचदेवा

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Virendra Sachdeva Announces Play on Syama Prasad Mukherjee to Be Staged at Kamani Auditorium

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। देश की राजधानी में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर दिल्ली दुर्गा पूजा समिति की रविवार को मीटिंग हुई। भाजपा कार्यालय में यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

Advertisment

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में आज बंगाल दुर्गा पूजा समिति के साथ हमारी बैठक हुई है। दुर्गा पूजा का बहुत महत्व है और आने वाले समय में किस तरीके से आयोजन होंगे, दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पंडाल लगेंगे, उसको लेकर चर्चा की गई है। अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार है।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा आस्था का प्रतीक है। पश्चिम बंगाल से आए हुए सभी हिंदू भाई-बहन इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि दिल्ली में इस साल दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली में दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग, जो दिल्ली में रह रहे हैं, वह इस बार धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे।

इस दौरान उन्होंने ममता दीदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बंगाल में अब हिंदुओं के त्योहार उस तरीके से नहीं मनाए जाते हैं, जिस तरीके से बंगाल में मनाए जाने चाहिए।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment