दिल्ली में बिना कारण तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और आतिशी : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में बिना कारण तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और आतिशी : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में बिना कारण तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और आतिशी : वीरेंद्र सचदेवा

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Virendra Sachdeva Announces Play on Syama Prasad Mukherjee to Be Staged at Kamani Auditorium

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी दोनों दिल्ली में बिना कारण तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किसी भी स्कूल को धमकी मिलना अच्छी घटना नहीं है और निस्संदेह हम सबको इसकी चिंता है। वहीं, हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि पूर्व में भी कुछ ऐसी धमकी की घटनाएं हुई थीं, लेकिन पुलिस जांच में एक स्कूली छात्र द्वारा बड़ी संख्या में स्कूलों को धमकी के ईमेल भेजने का तथ्य सामने आया था, जोकि चौंकाने वाला था।

उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोई धमकी की घटना होती है तो दिल्ली पुलिस सतर्कता एवं संवेदनशीलता से काम करती है और आरोपियों की पहचान करती है। दुनियाभर में आजकल इस तरह स्कूल, अस्पताल, न्यायालय, धार्मिक स्थल के साथ ही एयरलाइंस को धमकी देने के मामले सामने आते हैं, जिनमें से 99.9 प्रतिशत मामले फर्जी होते हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सभी मामलों को गंभीरता से लेती हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्कूलों से एयरलाइंस तक इस तरह की ईमेल धमकियां चिंता का विषय हैं। दुनियाभर में राजनीतिक दल ऐसे मसले पर राजनीति नहीं करते, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग देते हैं, लेकिन हमारे देश में अरविंद केजरीवाल जैसे ओछे नेता हैं, जो संवेदनशील मुद्दे पर भी ओछी बयानबाजी करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली पुलिस वर्तमान धमकी को भी पहले की तरह गंभीरता से लेगी और एक-दो दिन में सच सामने होगा।

--आईएएनएस

डीकेपी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment