दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा : बाइक सवार तीन कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा : बाइक सवार तीन कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा : बाइक सवार तीन कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

author-image
IANS
New Update
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा : बाइक सवार तीन कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार तीन कांवड़ियों की डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना मंगलवार 15 जुलाई को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत गौर ग्रीन सिटी के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जीवन (24 वर्ष), निवासी अर्जुनगढ़, छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि घायल दो अन्य युवकों के नाम सुमित (25 वर्ष) और राज (23 वर्ष) बताए गए हैं। तीनों युवक दिल्ली के ही रहने वाले थे और कांवड़ लेकर मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला वाहन की तेज रफ्तार और बाइक का असंतुलित होना सामने आया है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि कहीं कोई दूसरा वाहन भी इस हादसे में शामिल तो नहीं था।

हर साल सावन के दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु सड़कों पर निकलते हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment