दिल्ली के गाजीपुर इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या

author-image
IANS
New Update
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में विकास नाम के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार ये आपसी विवाद का मामला है। इस हमले में विकास का दोस्त भी जख्मी हुआ है।

Advertisment

शुरुआती जानकारी के अनुसार, विकास नोएडा की एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था। कुछ समय पहले उसकी शादी तय हुई थी। बुधवार को विकास का जन्मदिन था। इस मौके पर वह एक दोस्त के साथ गाजीपुर के पेपर मार्केट गया था, जहां कार टच होने पर विवाद हुआ।

इस विवाद के बाद विकास बदला लेने पहुंचा था, लेकिन वहां कई लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। इसमें विकास गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि 6 से अधिक लड़कों ने विकास और उनके दोस्त सुमित को पहले बुरी तरह पीटा था। इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। विकास का दोस्त भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दिल्ली पुलिस ने पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, गाजीपुर इलाके में विकास नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्त के साथ किसी छोटी-सी बात पर बदला लेने पहुंचा था। विकास का कुछ दिन पहले युवकों से झगड़ा हुआ था। बुधवार को वह बदला लेने के लिए अपने दोस्त के साथ गाजीपुर गया। बाद में आरोपी ने भी अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया और विकास पर चाकू से वार कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

--आईएएनएस

डीसीएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment