नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाना इलाके में दो युवकों ने गोली लगने की सूचना देकर देर रात पुलिस बुला ली। युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन बाद में दोनों युवकों ने पुलिस को बयान देने से ही इनकार कर दिया।
युवकों की पहचान ओखला फेज-3 निवासी 20 वर्षीय देव मलिक और तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी 24 वर्षीय निर्भय भाटी के रूप में हुई। दोनों घायलों को देर रात ही सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बयान लेने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने अस्पताल में बयान देने से इनकार कर दिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घायल युवकों ने कहा, वो अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद थाने में बयान देंगे और घटनास्थल की पहचान भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कराएंगे।
दिल्ली पुलिस ने बताया, रात करीब सवा 11 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसे और उसके दोस्त को कालकाजी मेन मार्केट टी-पॉइंट, जैन शिकंजी के पास गोली मारी गई है। हालांकि, जब अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकीय रिपोर्ट आई तो वह चौंकाने वाली थी।
चिकित्सकीय रिपोर्ट के अनुसार, दोनों घायलों के शरीर पर चोट और घाव के निशान मिले हैं, जबकि गोली लगने जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई।
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में भी घटनास्थल के आसपास फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है। मौके से कोई खाली कारतूस भी बरामद नहीं हुआ है, जैसा कि पीसीआर कॉल में दावा किया गया था।
फिलहाल घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और घायलों के बयान मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस समय तक फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है। जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, आगे की अपडेट साझा की जाएगी।
--आईएएनएस
डीसीएच
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.