दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व की 'आप' सरकार पर लगाया एक और घोटाले का आरोप

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व की 'आप' सरकार पर लगाया एक और घोटाले का आरोप

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व की 'आप' सरकार पर लगाया एक और घोटाले का आरोप

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Rekha Gupta inaugurates Indian Houseware Exhibition

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर बुधवार को गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने आप सरकार के दौरान चलाई गई एक और योजना में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है।

Advertisment

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व की आप सरकार पर जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, वर्ष 2020-21 में आप सरकार द्वारा चलाई जा रही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस योजना का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपए था, लेकिन आप सरकार ने 142 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया।

उन्होंने पूर्व सरकार पर दलितों के नाम पर वोट लेने और उनके बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी ने दलितों के नाम पर सत्ता हथिया कर दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है। उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान किया है और शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को भी अपनी भ्रष्ट नीतियों से गंदा किया है।

रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी, उनके नाम पर बिना दस्तावेज़ के दावे, बिना हस्ताक्षर के आवेदन और कई संस्थानों के तो 100 प्रतिशत दावे ही फर्जी पाए गए।

मुख्यमंत्री ने पूरे मामले का भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने लिखा, जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी उनके नाम पर बिना दस्तावेज के दावे, बिना हस्ताक्षर के आवेदन और कई संस्थानों के तो 100 प्रतिशत दावे ही फर्जी पाए गए। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा अब इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

उन्होंने लिखा, बाबा साहब के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली आम आदमी पार्टी को पाई-पाई का हिसाब देना होगा। ‘आप’ की राजनीति हमेशा दलितों के नाम पर दिखावा करती रही है, लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो उन्हीं के हक पर डाका डालने से भी नहीं चूकी। अब इनका असली चेहरा जनता के सामने आएगा।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment