जयपुर, 24 मई (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम आज अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है। डुप्लेसी ने कहा कि टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई। पिछले मैच में उनकी टीम भी पहली पारी में 17 ओवर तक मैच में आगे थी लेकिन उनकी टीम मोमेंटम को जारी नहीं रख पाई। दिल्ली कैपिटल्स में करुण नायर की वापसी हुई है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम में वातावरण अच्छा है और हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। शीर्ष दो में पहुंचने पर श्रेयस ने कहा कि वर्तमान में रहना जरूरी है और उनकी टीम मैच पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करेगी। पंजाब किंग्स में मार्कस स्टॉयनिस और जोश इंगलिस की वापसी हुई है।
टीमें :
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जॉश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब : प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाख, सुर्यांश शेडगे, काइल जेमिसन, जेवियर बार्टलेट
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), करुण नायर, सदिकुल्लाह अटल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट सब : के एल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपुर्णा विजय, अजय मंडल, दर्शन नाल
--आईएएनएस
आरआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.