/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508273492573-248408.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल पुलिस ने सागरपुर निवासी संदीप (25 वर्ष) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गई 15,000 रुपए नकदी बरामद की गई।
पूरी कार्रवाई 21 अगस्त, 2025 को श्री ए.के. की शिकायत पर दर्ज ई-एफआईआर (संख्या 80078003/2025, धारा 305/331(3) बीएनएस) के आधार पर की गई।
मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर राम कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई बच्चू सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, अजय कुमार, कांस्टेबल महेश और सांवरिया शामिल थे। सहायक पुलिस आयुक्त विजय पाल तोमर के पर्यवेक्षण में टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और स्थानीय पूछताछ की। मुखबिरों की सूचना और फुटेज के आधार पर संदीप की पहचान हुई। 25 अगस्त को उसे सागरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, और उसके कब्जे से ₹15,000 बरामद किए गए।
पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उसने चोरी लालच के लिए नहीं, बल्कि बदले की भावना से की। उसने बताया कि शिकायतकर्ता की गायें अक्सर उसके घर के सामने गोबर करती थीं, और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज होकर उसने चोरी की योजना बनाई।
संदीप 5वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है और ई-रिक्शा चलाकर आजीविका कमाता है। उसने बताया कि यह कृत्य व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम था। पुलिस ने चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है, और मामला सुलझा लिया गया है।
पुलिस उप आयुक्त अमित गोयल ने बताया कि सीसीटीवी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने लोगों से आपसी विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील की है। मामले की आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
एससीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.