logo-image

आप में घमासान: PAC ने अमानतुल्लाह को संस्पेंड किया, कुमार विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

मंगलवार रात कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच लंबी बातचीत हुई।

Updated on: 03 May 2017, 03:14 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) में जारी जंग को सुलझाने को लेकर आज पीएसी की अहम बैठक होगी। मंगलवार देर रात तक चली बैठक के बाद भी कुमार विश्वास का मामला सुलझ नहीं सका।

मामले को सुलझाने के लिए पार्टी के सभी बड़े नेता पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक विश्वास को मनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास ने अरविन्द केजरीवाल के सामने तीन शर्तें रखी है।

- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस।

- कोई भी फैसला आपस में कुछ बड़े नेता मिलकर न करें, उनकी भी राय ली जाए।

- 'वी द नेशन' विडियो के लिए माफी नहीं मांगेंगे। किसी ने सीधे विडियो वापस लेने को नहीं कहा, पर इशारे जरूर किए गए।

लाइव अपडेट्स

- कुमार विश्वास राजस्थान का आप प्रभारी होंगे।

- अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित किया गया।

- अमानतुल्लाह खान के बयान की जांच होगी- सिसोदिया

- आम आदमी पार्टी में चल रहा विवाद हुआ खत्म

- आप PAC की बैठक खत्म हुई 

- मनीष सिसोदिया अरविन्द केजरीवाल के आवास पर पहुंचे, पीएसी की बैठक में लेेंगे हिस्सा।

- मंगलवार रात कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच लंबी बातचीत हुई लेकिन किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला।

इससे पहले कुमार विश्वास से मुलाकात के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'उम्मीद है कि हम उन्हें मना लेंगे।' विश्वास को मनाने के लिए केजरीवाल के साथ उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आशुतोष और कपिल मिश्रा भी गए थे।

ये भी पढ़ें- लालू यादव बोले, बीजेपी का जय श्री राम वाला नारा महिला विरोधी, क्यों नहीं लेते माता सीता का नाम ?

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हर साल 12,000 किसान कर रहे हैं आत्महत्या

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें