logo-image

डबल डच कॉन्टेस्ट ऑफ इंडिया में दिल्ली ने मारी बाजी, विजेता टीम जापान में करेगी प्रतिभाग

रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने डबल डच कॉन्टेस्ट इंडिया 2019 का किया नई दिल्ली में किया आयोजन

Updated on: 07 Apr 2019, 11:36 PM

नई दिल्ली:

डबल डच कॉन्टेस्ट इंडिया 2019 का आयोजन आज बलवंतराय मेहता विद्याभवन अस्मा स्कूल ग्रेटर कैलाश पार्ट-3, मस्जिद मोठ, नई दिल्ली में किया गया. मिस्टर कुलदीप वत्स प्रेजिडेंट दिल्ली ओलिंपिक एसोसिएशन एंड वाईस प्रेजिडेंट इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन जैसी गणमान्य अतिथि भी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए मौजूद रहे. इस बार चैंपियनशिप में 10 से ज्यादा राज्यों के 500 छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन तीन कैटेगरी में किया गया अंडर 11, अंडर 14 तथा अंडर 19. इस बार की डबल डच कॉन्टेस्ट इंडिया 2019 में प्रथम स्थान पर दिल्ली, दूसरे स्थान पर हरियाणा तथा तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा. विजेता टीम डीडी प्रतियोगिता वर्ल्ड 2019 जापान के टोक्यो में भाग लेगी.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं ऐसा करते पीएम को शर्म नहीं आती

सेक्रेटरी जनरल निर्देश शर्मा ने बताया कि हमारा महासंघ लगातार ताकत बना रहा है, क्योंकि हम लोगों पर साथ ही खेल समुदाय पर एक महान प्रभाव बनाने के अपने दृष्टिकोण को प्राप्त करते हैं. हमारा लक्ष्य बच्चों को जम्प रोप में भागीदारी के माध्यम से उनके एथलेटिक कौशल, समन्वय और उनके संपूर्ण शारीरिक विकास को विकसित करने में सहायता करना है. रोप स्किपिंग गेम भारत में 19 राज्यों में तथा विश्व में 25 देशो में खेला जाता है.