logo-image

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर हुए हमले की घटना में एएसआई निलंबित

एएसआई के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Updated on: 03 May 2017, 10:49 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सरकारी आवास पर रविवार को हुए हमले की घटना में दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया है। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पीसीआर इकाई में तैनात एएसआई कैलाश चंद को सीसीटीवी वीडियो में तिवारी के आवास पर देखा गया। वह हमलावरों को रोक सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।'

अधिकारी ने बताया है कि यह घटना सीसीटीवी में कैद है। इस वीडियो में एएसआई को घटना के बाद तिवारी के घर में घुसते और बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- लालू यादव बोले, बीजेपी का जय श्री राम वाला नारा महिला विरोधी, क्यों नहीं लेते माता सीता का नाम ?

उन्होंने कहा कि एएसआई के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि रविवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर के बाहर देर रात रोडरेज का मामला सामने आया था। उनके घर के पास दो पक्षों में झड़प हुई और टक्कर के बाद एक गाड़ी उनके घर में घुस गई।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हर साल 12,000 किसान कर रहे हैं आत्महत्या

इस घटना में उनके स्टाफ को चोटें आईं और पार्किंग में खड़ी वैगनआर के शीशे टूट गए थे। स्टाफ की पहचान पर दो आरोपी हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें