logo-image

दिल्ली : 38 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस और भीड़ के बीच पथराव,2 बाइक फूंके

दिल्ली के तैमूर नगर में एक 38 साल के युवक की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Updated on: 01 Oct 2018, 12:21 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के तैमूर नगर में एक 38 साल के युवक की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. स्थानीय लोग उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भीड़ इतनी उग्र हो चुकी है कि उन्होंने दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी.

इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साउथ दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि तैमूर नगर में अज्ञात अपराधियों ने 38 साल के रूपेश की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच चल रही है, जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुपेश की मौत के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस और भीड़ के बीच पथराव और फायरिंग की भी खबर आ रही है.

और पढ़ें : VIDEO: नीतीश सरकार के मंत्री ने मंच पर मुस्लिम टोपी पहने से किया इनकार