logo-image

Code of Conduct : दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को दिखाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी का मोटांज

दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन में डिजिटल स्क्रीन के जरिए दिल्ली मेट्रो के सफर को दिखाया जा रहा है

Updated on: 31 Mar 2019, 08:08 PM

ऩई दिल्ली:

भारतीय रेल के बाद अब दिल्ली मेट्रो में भी आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन सामने आया है. रेल विभाग की तरफ से जहां नरेंद्र मोदी की फोटो वाली टिकट दी जा रही थी, वहीं दिल्ली मेट्रो में पीएम मोदी का मोंटाज दिखाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में चल रही मेट्रो ट्रेन की पिंक लाइन में डिजिटल स्क्रीन के जरिए दिल्ली मेट्रो के सफर को दिखाया गया है. जिसमें न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो नजर आ रहे हैं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा मेट्रो के विभिन्न फेजों में किए गए उद्घाटनों को भी दिखाया जा रहा है. जो सीधे तौर पर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है. हालांकि अभी किसी भी पार्टी की तरफ से किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - 'मैं भी चौकीदार' के जरिये PM मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें

इससे पहले भी आचार संहिता का कई बार उल्लंघन किया जा चुका है. 2019 का लोकसभा चुनाव प्रचार चाय से चौकीदार पर जाकर टिक गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए 'मैं भी चौकीदार' के नारे को बुलंद किया है, लेकिन जब रेलवे में चाय के कप पर मैं भी चौकीदार का नारा लिखा गया तो इस पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' वाले कप में चाय दिया गया. जब एक शख्स ने इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद रेलवे ने सारे कप वापस ले लिए. हालांकि चुनाव आयोग इस पर अब तक चुप है, लेकिन रिपोर्टस की माने तो आयोग इस पूरी घटना पर अपना पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही है. उनका कहना है कि इस कप का किसी राजनीतिक पार्टी से लेना देना नहीं है. ये संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप है.