logo-image

भ्रष्टाचार के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, कपिल मिश्रा के आरोप झूठे हैं

आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके सभी आरोप झूठे हैं।

Updated on: 09 May 2017, 08:17 PM

highlights

  • घूस लेने के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, कपिल मिश्रा के सभी आरोप झूठे हैं
  • AAP से निष्कासित कपिल मिश्रा ने कहा है कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये घूस दिये

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके सभी आरोप झूठे हैं।

कपिल मिश्रा ने आप के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के तीन आरोप लगाए हैं और इसके खिलाफ सीबीआई में शिकायत की है।

मिश्रा ने सीबीआई में शिकायत के बाद कहा, 'मैंने तीन शिकायत दर्ज कराई है। पहली भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ। दूसरी अवैध भूमि सौदे के लिए सत्येंद्र जैन के खिलाफ और तीसरी पांच आप नेताओं के खिलाफ, जिन्होंने चंदे का दुरुपयोग कर विदेश यात्राएं की।'

भ्रष्टाचार के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सभी आरोप झूठे हैं।'

आपको बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कपिल मिश्रा को कैबिनेट से हटा दिया था। जिसके बाद वह लगातार अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।

90 मिनट में ईवीएम टैंपर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में गड़बड़ी पर कहा कि 15 मिनट में उसका मदरबोर्ड चेंज किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, 'हम तो कह रहे हैं कि आप (चुनाव आयोग) अपनी ईवीएम दीजिए, मदरबोर्ड चेंज करना है 90 सेकेंड लगता है।'

वहीं मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक प्रयोग के जरिए यह साबित करने की कोशिश की कि ईवीएम में गड़बड़ी कर किसी खास पार्टी को लाभ पहुंचाया जा सकता है।

और पढ़ें: ईवीएम पर चुनाव आयोग की खुली चुनौती से पहले AAP के 'हैकिंग' डेमो पर सवाल

मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें