logo-image

एमजे अकबर मानहानि केस में पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ आरोप तय

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने रमानी पर आरोप तय किया

Updated on: 10 Apr 2019, 02:06 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर (MJ Akbar) द्वारा दायर मामले में बुधवार को पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का आरोप तय किया. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने रमानी पर आरोप तय किया. अदालत ने मामले में सबूतों की रिकॉर्डिंग के लिए 4 मई की तारीख तय की है.

यह भी पढ़ें- राफेल डील में भ्रष्‍टाचार छिपाने की कोशिश विफल, पीएम नरेंद्र मोदी माफी मांगें, रक्षा मंत्री इस्‍तीफा दें : मायावती

वहीं प्रिया रमानी (Priya Ramani) ने निर्दोष होने का दावा करते हुए कहा कि वह सुनवाई का सामना करेंगी. रमानी ने अदालत से कहा, 'मैं जनता के हित में और जनता की भलाई के लिए अपने बचाव में सच्चाई पेश करूंगी. मुकदमे के दौरान मैं खुद को निर्दोष साबित करूंगी. मैं दोषी नहीं हूं.'

यह भी पढ़ें- चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर की जमानत याचिका

पूर्व विदेश राज्य मंत्री और पत्रकार एम.जे. अकबर (MJ Akbar) पर यौन उत्पीड़न का आरोप वाली महिला पत्रकारों की लंबी फेहरिस्त रमानी पहली महिला थीं. अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वे मनगढ़ंत हैं. मानहानि मामले में अकबर सहित 9 गवाहों के बयान दर्ज किए गए.