दवाओं से ज्यादा असरदार 'हल्की सैर', जान लें टहलने का सही तरीका

दवाओं से ज्यादा असरदार 'हल्की सैर', जान लें टहलने का सही तरीका

दवाओं से ज्यादा असरदार 'हल्की सैर', जान लें टहलने का सही तरीका

author-image
IANS
New Update
दवाओं से ज्यादा असरदार "हल्की सैर," जान लें टहलने का सही तरीका

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। हमने अक्सर सुना है कि खाने के बाद टहलना अच्छा होता है, इससे खाना सही तरीके से पचता है और पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है, लेकिन टहलने का सही तरीका और समय भी मायने रखता है।

Advertisment

आयुर्वेद में खाने के बाद टहलने को भोजनांत गमन कहा गया है, अगर सही समय पर इसे किया जाए तो कई बीमारियों से राहत मिल सकती है। खाने के बाद टहलना शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। खाने के बाद 10 से 15 मिनट की छोटी सी सैर भी शरीर में बड़ा परिवर्तन लाती है। ये पाचन के अलावा शरीर में रक्त शर्करा की मात्रा को भी संतुलित करती है, जो ज्यादा होने पर शुगर का कारण बनती है।

इससे शरीर की कैलोरी भी कम होती है और मोटापा नहीं आता। छोटी सी सैर हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है, क्योंकि सैर करने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन अच्छे तरीके से होता है और हृदय को पंप करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।

इसके अलावा 15 मिनट की सैर नींद के बिगड़े संतुलन को भी सुधार सकती है। अगर आपको नींद आने में परेशानी होती है, तो रात को खाने के बाद सैर जरूर करें। इससे सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोन का संतुलन बना रहता है और ये दोनों ही हार्मोन नींद और तनाव को कम करने में सहायक हैं। इसे विज्ञान की भाषा में खुशी वाला हार्मोन भी कहते हैं।

मसल्स और जोड़ों के लिए भी हल्की सैर आरामदायक और असरदार होती है। इससे मांसपेशियों में जकड़न नहीं होती है और जोड़ों में लुब्रिकेशन (चिकनाई) बना रहता है। ऐसा होने से जोड़ों में लंबे समय तक दर्द की समस्या नहीं होती।

आयुर्वेद और विज्ञान दोनों में ही टहलने का तरीका बताया गया है। खाने के बाद कभी भी तेज कदमों से नहीं दौड़ना चाहिए, बल्कि धीमी गति से 15 मिनट टहलना चाहिए। कोशिश करें कि सैर के लिए किसी खुली जगह या प्रकृति से जुड़ी जगह का चुनाव करें। खुली हवा आपको तरोताजा करने में मदद करेगी और तनाव में भी राहत मिलेगी। अपनी सैर को और प्रभावशाली बनाने के लिए खाने के बाद सौंफ, अदरक या अजवाइन ले सकते हैं। ये एसिडिटी से बचाने में मदद करेगी और खाना भी जल्दी पचेगा।

--आईएएनएस

पीएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment