दवा निगलने के बाद सीने में जलन? वजह हो सकती है गोली का बीच में अटकना

दवा निगलने के बाद सीने में जलन? वजह हो सकती है गोली का बीच में अटकना

दवा निगलने के बाद सीने में जलन? वजह हो सकती है गोली का बीच में अटकना

author-image
IANS
New Update
Do pills for PCOS really help?

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। कई बार हम जल्दी-जल्दी पानी के साथ गोली निगल लेते हैं और थोड़ी देर में सीने या गले में तेज जलन, चुभन या दर्द महसूस होने लगता है। ऐसा लगता है कि दवा पेट तक नहीं पहुंची और अंदर ही कहीं अटक गई है। यही स्थिति आगे चलकर पिल- इंड्यूस्ड एसोफैगिटिस बन सकती है, जिसका सामान्य सा अर्थ दवा की वजह से भोजन नली में सूजन है।

Advertisment

हमारी भोजन नली एक पतली सी ट्यूब है जो मुंह को पेट से जोड़ती है। जब गोली सही तरीके से नीचे नहीं जाती और पेट से मिलने वाले हिस्से के पास फंस जाती है, तो वहीं घुलकर जलन या घाव बना सकती है। इसलिए निगलने में दिक्कत, आवाज बैठना, या ऐसा महसूस होना कि कुछ अटका हुआ है आम संकेत हैं।

यूके की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में एनाटॉमी के प्रोफेसर एडम टेलर ने पिछले हफ्ते कन्वर्सेशन में लिखा, हालांकि यह बहुत ज्यादा देखने वाली समस्या नहीं है, फिर भी हर साल लगभग 1 लाख में 4 लोग इससे प्रभावित पाए जाते हैं। संख्या और ज्यादा हो सकती है, क्योंकि छोटे-मोटे मामले अक्सर बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं।

कुछ लोगों में इसका जोखिम भी अधिक होता है। अधेड़ उम्र की महिलाओं को सजग रहने की जरूरत है क्योंकि उम्र के साथ दिक्कतें बढ़ती हैं तो दवाओं की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ जाती है। बुजुर्गों में उम्र के साथ भोजन नली की ताकत कम हो जाती है। इनके अलावा जिनका दिल या थायरॉयड बड़ा हो—उनमें निगलने की प्रक्रिया प्रभावित होती है।

शोध में माना गया कि कोई भी गोली नुकसान कर सकती है, लेकिन एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, आयरन वाली गोलियां और हड्डियों के इलाज की दवाएं अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं।

अधिकतर मामलों में यह तकलीफ कुछ दिनों में ठीक हो सकती है, लेकिन सावधानी जरूरी है। गोली हमेशा भरपूर पानी के साथ निगलें और दवा लेते ही लेटें नहीं। अगर दर्द बढ़ता जाए या निगलना मुश्किल हो, तो डॉक्टर को तुरंत बताएं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment