दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

author-image
IANS
New Update
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग, 7 खोखे बरामद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दरभंगा, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात करके जानकारी ली। सात बाइकों पर सवार होकर 16 नकाबपोश अपराधी ने फायरिंग की थी। पुलिस ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र स्थित भेड़याही गांव की है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की।

पीड़ित नजरे आलम ने कहा कि सात बाइकों पर सवार होकर 16 नकाबपोश अपराधी घर पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, फायरिंग में कोई जख्मी या घायल नहीं हुआ। इससे पहले भी हमारे और हमारे भाई के ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके कारण लगातार हम लोगों के साथ इस प्रकार की घटना होती रहती है।

नजरे आलम ने कहा कि बीते शनिवार को दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला, जिसमें हमारा भाई शमशेर आलम उर्फ पप्पू खान सहित 5 लोग पार्टनर हैं। टेंडर के तीन दिन बाद ही बदमाशों द्वारा बस स्टैंड के गेट पर हवाई फायरिंग की गई थी, लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा आज श्रावण यादव, अमित, मनीष यादव, राहुल, सुनील यादव, बिल्ला, मनोहर राय सहित 16 नकाबपोश हमारे घर पहुंचे और फायरिंग करने लगे। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

केवटी थाना के एएसआई लुकमान खान ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सात खोखा को बरामद किया गया, जिसकी जब्ती सूची बनाई गई है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्‍द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment