/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511173578303-707966.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने तीन पूर्वोत्तर एशियाई देशों के नामों के क्रम को दक्षिण कोरिया, चीन और जापान के रूप में मानकीकृत किया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ने 16 नवंबर को इसकी घोषणा की।
राष्ट्रपति भवन ने कहा कि यह एकीकरण कोरियाई उपयोग की आदतों के आधार पर किया गया। दक्षिण कोरिया, चीन और जापान का क्रम कोरियाई समाज में अधिक सामान्यतः उपयोग किया जाता है।
पूर्व राष्ट्रपति यूं सेओक-यूल के कार्यकाल में दक्षिण कोरिया की सरकार ने जापान के साथ सहयोग पर जोर देने के लिए कोरियाई अभिव्यक्ति में आम तौर पर इस्तेमाल किए गए दक्षिण कोरिया-चीन-जापान को बदलकर दक्षिण कोरिया-जापान-चीन कर दिया था।
योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि ली जे-म्यांग सरकार चीन के साथ संबंध सुधारने में लगी है। ऐसी स्थिति में इस कदम को चीन के प्रति सद्भावना दिखाने के अप्रत्यक्ष तरीकों में से एक के रूप में देखा जा सकता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us