यह एक सवाल ले सकता है आपकी जान, पूछने से पहले एक बार सोच लें

आपने शादी क्यों नहीं की? क्या आपने कभी सोचा है कि यह सवाल पूछने से आपकी जान जा सकती है, लेकिन इस सवाल ने एक शख्स की जान ले ली. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा हो, लेकिन यह सच है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
मर्डर

हम आए दिन अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या लोगों को शादी के बारे में बात करते हुए सुनते हैं. आपने कभी ये सोचा है कि आपने किसी से पूछा कि आपकी शादी हो गई और वह सिर्फ इस वजह से आपकी जान ले लें. सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है ना, लेकिन यह सच है. एक इंसान इस सवाल से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने पड़ोसी की ही जान ले ली. यह सची घटना इंडोनेशिया की है, जहां एक शख्स से उसका पड़ोसी बार-बार पूछता था कि आपने शादी क्यों नहीं की. इस सवाल से वह इतना परेशान हो गया कि उसने अपने पड़ोसी की हत्या की साजिश ही रच डाली. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के साउथ तपानुली प्रांत में 29 जुलाई की रात एक शख्स ने अपने पड़ोसी की जान ले ली.

Advertisment

आपने शादी क्यों नहीं की?

दरअसल, इंडोनेशिया के 45 वर्षीय पारलिंदुगन सिरनार ने शादी नहीं की थी. 60 वर्षीय असगिम इरियंटो अपने पड़ोसी पारलिंदुगन से बार-बार पूछता था कि तुमने शादी क्यों नहीं की? इस सवाल से पारलिंदुगन परेशान हो चुका था और उसने अपने पड़ोसी की जान लेने की सोची. फिर क्या एक दिन मौका मिलते ही वह असगिम के घर पहुंच गया. असगिम ने देखा कि पारलिंदुगन के हाथ में लकड़ी का टुकड़ा था. जैसे ही उसने ऐसा देखा, वह भागने लगा, लेकिन पारलिंदुगन नहीं रुका और वह असगिम का पीछा करता रहा. इसी दौरान उसने जोर से उसके सिर पर हमला कर दिया और असगिम की जान ले ली. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली वह घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- crocodile Viral Video: भूख से छटपटा रहा था मगरमच्छ, कुछ नहीं मिला तो साथी को ही बनाया शिकार

एक सवाल ने ले ली शख्स की जान

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह अपने पड़ोसी के सवाल से परेशान था और इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है कि कैसे एक मामूली सा सवाल किसी की हत्या की वजह बन सकता है. 

hindi news Trending Crime news neighbour disputes murder man slaughter Crime
      
Advertisment