यूपी के स्कूल का ऐसा अंधविश्वास, तरक्की के लिए दे डाली मासूम की बलि

एक निजी स्कूल के मालिक और उसके बेटे द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान के लिए एक मासूम छात्र की बलि दी गई.इस अमानवीय घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

एक निजी स्कूल के मालिक और उसके बेटे द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान के लिए एक मासूम छात्र की बलि दी गई.इस अमानवीय घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP school innocent child was sacrificed

photo-social Media

UP के हाथरस के एक स्कूल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस स्कूल ने तो अंधविश्वास की हद कर दी.एक निजी स्कूल के मालिक और उसके बेटे द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान के लिए एक मासूम छात्र की बलि दी गई.इस अमानवीय घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.स्कूल के मालिक जसोधन सिंह, जो कथित रूप से तांत्रिक अनुष्ठानों में विश्वास करते थे, ने अपने बेटे दिनेश बघेल को स्कूल में पढ़ने वाले किसी बच्चे की बलि देने के लिए कहा.यह काम उन्होंने अपने स्कूल और परिवार में 'समृद्धि' लाने के उद्देश्य से किया. इस घिनौने अपराध के शिकार बने कृतार्थ नामक 7 साल के मासूम छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई.  

Advertisment

बच्चा रोने लगा तो गला दबाकर मार डाला

पुलिस के अनुसार, जब काम के दौरान बच्चा जाग गया और रोना लगा तो उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद कृतार्थ के माता-पिता को पहले बताया गया कि बच्चा बीमार है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें फिर से सूचित किया गया कि उसकी हालत और भी बिगड़ गई है और उसे सादाबाद ले जाया जा रहा है. कृतार्थ के माता-पिता ने जब तक सादाबाद तक पीछा किया, तब तक आरोपी उसे कार में लेकर वहां पहुंच गए थे. दुखद रूप से, जब माता-पिता वहां पहुंचे, तो उन्हें कार में अपने बच्चे का मृत शरीर मिला. 

पुलिस की कार्रवाई  

इस घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के मालिक जसोधन सिंह, उनके बेटे दिनेश बघेल, स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मण सिंह, और दो अन्य शिक्षकों रामप्रकाश सोलंकी और वीरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने 6 सितंबर को भी एक अन्य छात्र की बलि देने की कोशिश की थी, लेकिन तब वे असफल रहे थे.  

ये भी पढ़ें-Hezbollah: ‘दुनिया भर के मुसलमानों हिजबुल्ला के साथ मजबूती से खड़े रहो’, नसरल्लाह की हत्या के बाद बोले खामेनेई

ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित, इस लिंक को कर लें सेव

      
Advertisment