UP: 65 वर्ष के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बनाने का झांसा दे कर 35 करोड़ रुपये ठगे

कानपुर में ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये ठगने का आरोप 

कानपुर में ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये ठगने का आरोप 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime scene in state

crime scene

कानपुर में ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए 65 वर्ष के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बनाने का झांसा दे कर 35 करोड़ रुपये ठगने के मामले में अब मशीन बनाने वाला सामने आया है. इजरायल की बताई जाने वाली मशीन शहर में ही बनवाई गई थी और इसके लिए 40 लाख रुपये की बात तय हुई थी. मशीन बनाने वाले इंजीनियर का दावा है कि उसे मशीन बनाने में करीब छह माह का समय लगा था. वह शहर और अन्य जिलों के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाता है. जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो साल पहले रिवाइवल वर्ल्ड संस्था का ऑफिस खोला था. 

Advertisment

वायु इंडस्ट्रीज के नाम से फर्म चलाने वाले इंजीनियर से 40 लाख रुपये में मशीन बनाने की बात तय हुई थी. उसने तमाम रिसर्च करने के बाद हाइपरबेरिक आक्सीजन थेरेपी मशीन बनाने का काम शुरू किया और उसे आधा तैयार कर दिया. इसके बाद राजीव और रश्मि ने उसकी बकाया रकम नहीं दी तो उसने मशीन नहीं बनाई. जिस पर राजीव ने किसी और वेंडर से आनन फानन में मशीन बनवाकर उसे रिवाइवल पर केंद्र में रख दिया. जिसके लिए कोई सर्टिफिकेशन नहीं लिया गया और लोगों को थेरेपी दी जाने लगी. जिसके चलते कई लोगों को नुकसान भी हुआ. मशीन बनाने वाले इंजीनियर का अभी भी 28.5 लाख रुपये बाकी हैं. 

6 सदस्यीय एसआईटी गठित की

पुलिस के अनुसार, जब जांच शुरू की तो दुबे दंपती के बैंक खाते तलाशे गए. किदवई नगर के थाना इंचार्ज बहादुर सिंह के साथ पुलिस कमिश्नर ने छह 6 सदस्यीय एसआईटी गठित की. जांच में सामने आया कि दुबे दंपती के स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक में 6 खाते मिले. मगर सामने आया कि उनके इन 6 खातों में कुल ₹600 ही  जमा हुए है. एक खाते में खाते तो ₹70 ही जमा हैं. बैंक के मिनिमम जमा अकाउंट से भी काफी कम हैं. ऐसे  में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने कहीं और पैसा भी लगाया है. 

newsnation Crime newsnationlive Newsnationlatestnews
Advertisment