गर्लफ्रेंड की लाश के पास बैठकर 2 द‍िन तक स‍िगरेट पीता रहा कात‍िल, ऐसे दिया था कत्ल को अंजाम

कात‍िल ने बताया क‍ि कत्‍ल करने के बाद दो द‍िन तक वह लाश के पास बैठकर स‍िगरेट पीता रहा. हत्‍या के ल‍िए प्रयोग में लाया गया चाकू और रस्‍सी ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाई गई थी. शॉक्‍ड कर देने वाली ये घटना कर्नाटक के बेंगलुरू की है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
murder news

Shocking Incident: एक कपल हंसते-हंसते होटल के रूम में दाख‍िल हुए लेक‍िन दो द‍िन कमरे से अकेला शख्‍स न‍िकला. होटल के स्‍टॉफ को जब शक हुआ तो रूम खोला. पता चला क‍ि अंदर मह‍िला की लाश पड़ी हुई है जो द‍िन पुरानी लग रही थी. कात‍िल को जब पकड़ा जाता है तो सनसनीखेज खुलासा होता है. कात‍िल ने बताया क‍ि कत्‍ल करने के बाद दो द‍िन तक वह लाश के पास बैठकर स‍िगरेट पीता रहा. हत्‍या के ल‍िए प्रयोग में लाया गया चाकू और रस्‍सी ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाई गई थी. शॉक्‍ड कर देने वाली ये घटना कर्नाटक के बेंगलुरू की है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरू में अपने दोस्‍त का कत्‍ल करने वाला शख्‍स 21 साल का आरव हनोय था. वह केरल का रहने वाला था लेक‍िन बेंगलुरू में जॉब कर रहा था. वहीं, 19 साल की माया गोगोई डेका असम की रहने वाली थी लेक‍िन बेंगलुरू में जॉब कर रही थी. दोनों की मुलाकात करीब 6 महीने पहले dating app bumble से हुई थी. बाद में दोस्‍ती, प्‍यार में बदल गई और माया ने आरव को अपने पास ही बुला ल‍िया और यहां जॉब लगवा दी. 

दो द‍िन तक वहीं बैठकर कात‍िल पीता रहा स‍िगरेट

24 नवंबर को दोनों थ्री स्‍टार सर्व‍िस अपार्टमेंट होटल रायल ल‍िव‍िंग में जाते हैं. वहां क‍िसी बात पर दोनों की बहस होती है और फ‍िर आरव होटल में ही ऑनलाइन जेपटो से चाकू और रस्‍सी मंगवाता है. फ‍िर उसी द‍िन वह माया की चाकू से गोदकर हत्‍या कर देता है. हत्‍या के बाद वह वहां से भागता नहीं है बल्‍क‍ि दो द‍िन तक वहीं बैठकर स‍िगरेट पीता रहता है और फ‍िर 26 नवंबर को वह ब‍िना बैग ल‍िए ही होटल से न‍िकल जाता है. 

'हत्‍या की वजह बहुत पर्सनल'

बाद में होटल का स्‍टॉफ कमरे में जाता है तो लाश म‍िलती है. लाश की हालत काफी खराब थी और माया के मोबाइल में भी लास्‍ट कॉल 24 नवंबर की ही थी. इस बात की खबर पुल‍िस को दी जाती है तो वह कात‍िल को पता लगाने में जुट जाती है. दो द‍िन बाद पुल‍िस क‍िसी तरह कात‍िल का पता लगा ही लेती है और उसे अरेस्‍ट कर लेती है. तब पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा होता है. हालांक‍ि कात‍िल अभी भी यह बताने को राजी नहीं है क‍ि हत्‍या की वजह क्‍या थी? इस पर कात‍िल कहता है क‍ि हत्‍या की वजह बहुत पर्सनल है. 

News in Hindi Crime news Murder Bengaluru Shocking incident
      
Advertisment