/newsnation/media/media_files/2025/08/27/nikki-murder-case-big-update-2025-08-27-11-50-44.jpg)
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को हुई निक्की भाटी की मौत का मामला अब एक जटिल रहस्य बनता जा रहा है. इस हत्याकांड में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती जांच में यह घटना दहेज हत्या प्रतीत हुई, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, इसमें कई चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं. ताजा अपडेट की बात करें तो इस केस में एक और खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस दिन निक्की की हत्या हुई उस दिन उनके घर का सीसीटी बंद पड़ा था. जी हां इस जानकारी ने पुलिस के कान भी खड़े कर दिए हैं क्योंकि इससे साफ हो रहा है कि साजिश के तहत ही निक्की की हत्या की गई है और सबूत के तौर पर सीसीटीवी को पहले ही बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में अब यूपी महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है.
पति पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
निक्की भाटी के पति विपिन भाटी की पहले की गतिविधियों ने इस केस को और गहरा बना दिया है. जानकारी के अनुसार, विपिन पर पहले भी एक युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था. यह दर्शाता है कि विपिन का अतीत भी विवादों से भरा रहा है. अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग भी एक्टिव हो चुका है.
महिला आयोग की कार्रवाई
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और अब तक हुई गिरफ्तारी और जांच की प्रगति की जानकारी मांगी है. आयोग का हस्तक्षेप इस मामले को और अधिक संजीदगी से देखने का संकेत देता है.
परिवार का आरोप, "निक्की को जलाया गया"
वहीं निक्की के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा विपिन का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. उनका दावा है कि निक्की की तरक्की और सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता से ससुराल वाले चिढ़ते थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि विपिन और उसके परिवार वालों ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया.
इस मामले में विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सतवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी पर हत्या और दहेज उत्पीड़न की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
CCTV फुटेज से मामला उलझा
इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज और वीडियो क्लिप साझा की हैं, जिनमें विपिन अपने बेटे के साथ कार की सफाई करता नजर आ रहा है. उनका दावा है कि घटना के वक्त विपिन घर के बाहर था और उसे झूठा फंसाया जा रहा है. यह वीडियो इस केस की दिशा ही बदल सकता है, और पुलिस इन सबूतों की गंभीरता से जांच कर रही है.
निक्की की पहचान और सवाल
निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी आत्मनिर्भर थी, एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। वह सवाल करते हैं, "क्या सोशल मीडिया पर एक्टिव होना कोई गुनाह है?" उनका मानना है कि निक्की की आज़ादी और सफलता ससुराल वालों को नागवार गुज़री.
न्याय की राह में कई सवाल
निक्की भाटी की मौत सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बन चुका है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच किन नतीजों पर पहुंचती है. अभी यह कहना मुश्किल है कि दोषी कौन है, लेकिन इतना तय है कि यह केस जल्द शांत होने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें - Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विपिन पर पहले भी एक महिला दर्ज करवा चुकी है मारपीट-शोषण का केस