/newsnation/media/media_files/2025/08/24/nikki-husband-vipin-injures-in-police-encounter-nikki-murder-case-2025-08-24-14-25-42.jpg)
ग्रेटर नोएडा में महिला निक्की की मौत के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में सामने आया है कि दहेज के लिए पति और ससुराल वालों ने आग लगाकर उसे मार डाला. इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर उसके पति विपिन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर और देवर समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
लाल बत्ती वाली सफेद स्कॉर्पियों कार
लग्जरी कारों और कैश की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को आग लगाने का आरोपी विपिन भाटी, आलीशान जिंदगी का शौकीन है. उसकी सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें है जो दर्शाने की कोशिश करती हैं कि उसका उठना बैठना राजनेताओं और पुलिसवालों के साथ है. कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वह लाल बत्ती वाली अपनी सफेद स्कॉर्पियों कार में घूम रहा है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/25/nikki-2025-08-25-23-00-40.jpg)
पीड़िता निक्की के परिवार ने बताया कि उन्होंने शादी में दहेज के तौर पर एक स्कॉर्पियो कार, एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, गोल्ड और कैश दिया. इसके बाद भी विपिन और उसके परिवार ने कथित तौर पर निक्की को और दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया. विपन के 244 इंस्टाग्राम पोस्ट में 80 पोस्ट में सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी दिखाई देती है.
रुतबे को दर्शाने की कोशिश
स्कॉर्पियो एसयूवी पर कभी विधायक का स्टिकर, नकली पुलिस मार्क या लाल सायरन लगा होता. ये सारी चीजें रुतबे को दर्शाने के लिए की गईं. कानून के तहत देश के कुछ ही टॉप अधिकारियों को अपने वाहनों पर लाल बत्ती का उपयोग करने की इजाजत मिली है.
विपिन के इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में उसे शराब पीते दिखाया गया. उसे पार्टी करते हुए देखा गया. इसमें ग्रेटर नोएडा के एक फार्महाउस का वीडियो भी है. उसकी पोस्ट में पुल के किनारे की पार्टियों, फार्महाउस में मौज-मस्ती, पहाड़ों की सैर और अपनी कार के ऊपर पोज देते हुए देखा गया.