logo-image

योगी सरकार ने पीएफआई के 25 से जुड़े लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी जानकारी

प्रवीण कुमार ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में हिंसा के बाद पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद समेत तीन सदस्यों को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था.

Updated on: 02 Jan 2020, 08:16 AM

highlights

  • योगी सरकार (yogi Government) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के 25 लोगों को गिऱफ्तार किया है.
  • आईजी (लॉ एंड आर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा कि अभी तक विभिन्न जिलों से पीएफआई के 25 लोगों को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है.
  • लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में हिंसा के बाद पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद समेत तीन सदस्यों को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था.

लखनऊ:

नागरिकता संसोधन कानून (Citizenship Amendment Act-CAA) को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन (CAA NRC Protest) में योगी सरकार (yogi Government) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के 25 लोगों को गिऱफ्तार किया है। आईजी (लॉ एंड आर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा कि अभी तक विभिन्न जिलों से पीएफआई के 25 लोगों को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। यह सभी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। पीएफआई को प्रतिबंधित करने के बारे में कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के बीच जो भी ऐसी बातें होती हैं वह पूर्णतया गुप्त रखी जाती हैं। हम लोग जब तक किसी आधार पर नहीं पहुंच जाते तब तक कोई खुलासा नहीं करते हैं।

प्रवीण कुमार ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में हिंसा के बाद पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद समेत तीन सदस्यों को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही इस संगठन का यूपी में नेटवर्क खंगाला जा रहा था।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रतन लालू हंगलू का इस्तीफा

उधर, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पीएफआई बिल्कुल सिमी का दूसरा रूप है। इस संगठन ने केरल के बाद यूपी में पैर फैलाने शुरू किए हैं। सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद पीएफआई नाम का नया संगठन बनाया गया जो युवाओं को आतंकवाद की तरफ मोड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह संगठन युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर भेजना चाहता है।

वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार के आरोपों में सच्चाई है तो यह इंटेलिजेंस की बड़ी चूक है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंद और मारे जा चुके UP के माफिया डॉन फेसबुक पर 'सक्रिय'

ज्ञात हो कि सीएए के खिलाफ हुई हिंसा की आंच पपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर आने के बाद गृह विभाग ने इस संगठन को भी प्रतिबंधित करने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को पीएफआई सदस्यों की प्रदेश में सक्रियता के कई साक्ष्य मिले हैं। पहले भी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्टर चस्पा करने जैसे मामलों में दर्ज मुकदमों का रिकर्ड खंगाला गया है।

इसी आधार पर पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया था कि छह माह पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पीएफआई पर प्रतिबंध की सिफारिश की जा चुकी है।