US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल

निशा को रेसलिंग की दुनिया का स्टार बनाना चाहता था कोच पवन, फिर क्यों कर दी हत्या?

सोनीपत के हलालपुर स्थित कुश्ती एकेडमी में महिला रेसलर निशा और उसके भाई की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में रेसलर की मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थी

सोनीपत के हलालपुर स्थित कुश्ती एकेडमी में महिला रेसलर निशा और उसके भाई की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में रेसलर की मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थी

author-image
Mohit Sharma
New Update
Wrestler Nisha murder case

Wrestler Nisha murder case( Photo Credit : Google)

हरियाणा के सोनीपत में पहलवान निशा और उसके भाई की हुई हत्या केस में पुलिस आरोपी कोच पवन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को ​राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से पकड़ा है. आरोपी पवन की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल को लगाया गया था. पुलिस ने पवन के साथ दूसरे आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पवन के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है. पुलिस जानकारी में सामने आया है कि घटना को अंजाम देने के बाद पवन अपने साथी सचिन की बाइक पर ही फरार हुआ था. 

Advertisment

निशा और उसके भाई की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई

आपको बता दें कि सोनीपत के हलालपुर स्थित कुश्ती एकेडमी में महिला रेसलर निशा और उसके भाई की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में रेसलर की मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं थी. मृतका के परिजनों ने कोच पवन और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि निशा की हत्या छेड़छाड़ का विरोध करने पर की गई है. जानकारी के अनुसार कोच पवन पिछले 4 सालों से कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहा था.  आरोप है कि कोच पवन निशा को बुरी नजर से देखता था. पता लगने पर जब निशा ने पवन का विरोध किया तो उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला.

पवन ने निशा को ब्रेनवॉश कर रखा था

पहलवान के पिता दयानंद का कहना है कि पवन ने निशा को ब्रेनवॉश कर रखा था. वह निशा से पैसों की भी डिमांड करता था. यही नहीं उन लोगों ने उसको साढ़े तीन लाख रुपए भी दिए थे. निशा पर पहलवानी के जरिए अपना नाम कमाने का जुनून था. पवन भी निशा को ​रेसलिंग की दुनिया का चमकता सितारा बनाने का दावा करता था. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police haryana crime news Wrestler Nisha Nisha dahiya
      
Advertisment