पति शराब पीकर करता था मारपीट, आजिज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

रीना ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी सतीश के साथ मिलकर राजा की यातना को सहन करने में असमर्थ होने के कारण उसे दूर कर दिया था.

रीना ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी सतीश के साथ मिलकर राजा की यातना को सहन करने में असमर्थ होने के कारण उसे दूर कर दिया था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Crime

शराबी पति की मारपीट से आजिज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 36 वर्षीय रीना और 39 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है, जो कवुंदमपलयम के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. रीना की शादी 37 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन ए. राजा से हुई थी, जो शराब का आदी था और नियमित रूप से उसके साथ मारपीट करता था. 22 दिसंबर को दोनों में झगड़ा हो गया और रीना ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि राजा की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है.

Advertisment

हालांकि थोडियूर पुलिस ने पाया कि शरीर पर उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे और उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. रिपोर्ट से पता चला कि राजा की गला दबाकर हत्या की गई थी. आगे की पूछताछ पर रीना ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी सतीश के साथ मिलकर राजा की यातना को सहन करने में असमर्थ होने के कारण उसे दूर कर दिया था.

सतीश रीना का रिश्तेदार था और दोनों एक रिश्ते में थे, जिसका राजा ने विरोध किया था. दोनों ने राजा की हत्या कर दी और अत्यधिक शराब पीने के कारण इसे मौत के रूप में पेश करने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

HIGHLIGHTS

  • कोयंबटूर में रिश्तों का हुआ कत्ल
  • पत्नी ने साथी संग मिल की पति की हत्या
  • पति की शराब पीकर मारपीट से थी आजिज
Crime Murder husband wife हत्या Lover पति पत्नि प्रेमी
      
Advertisment