व्हाट्सएप ग्रुप पर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाली हाई प्रोफाइल महिला धरी गयी

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप के जरिये मादक पदार्थ बेचती थी. महिला पेटीएम से भुगतान लेती थी. महिला के ग्राहक होते थे, बिगड़ैल रईसजादे.

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप के जरिये मादक पदार्थ बेचती थी. महिला पेटीएम से भुगतान लेती थी. महिला के ग्राहक होते थे, बिगड़ैल रईसजादे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Whatapp Business

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप के जरिये मादक पदार्थ बेचती थी. महिला पेटीएम से भुगतान लेती थी. महिला के ग्राहक होते थे, बिगड़ैल रईसजादे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. 45 साल की यह हाई प्रोफाइल ड्रग सप्लायर महिला राजौरी गार्डन इलाके की रहने वाली है. मादक पदार्थ तस्करी के लिए महिला ने बाकायदा एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था.

Advertisment

इस ग्रुप में अधिकांश रईस परिवारों को नाबालिग जुड़े हुए थे. पकड़ी गयी महिला ई-सिगरेट आदि महंगी कीमतों पर बेचा करती थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अपने आप में लॉकडाउन के दौरान नशीली चीजों की स्मगलिंग का यह अपने आप में पहला अद्भूत मामला पकड़ा गया है.

महिला को शनिवार को अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला का पति व्यापारी है. वो एक्सपोर्ट का कारोबार करता है.महिला को तब पकड़ा गया जब वो, एक किशोर को नशीली सामग्री डिलीवर करने खुद पहुंची थी. इस बारे में पुलिस अब व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है.

Source : News Nation Bureau

WhatsApp NARCOTICS drug peddler
      
Advertisment