Cancelled Trains List: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम- एक झटके में कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें
Shubhanshu Shukla Return Live: 18 दिन बाद स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से उतरे शुभांशु शक्ला, छलक पड़े माता-पिता के आंसू
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद
IND vs ENG: कितनी तारीख से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट? 'करो या मरो' वाला होगा मैच
YRKKH: नहीं होगी अभीरा और अंशुमन की शादी? शो में इन दो लोगों की होगी मौत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान के कपड़ा इंडस्ट्री लीडर्स से भारत में निवेश करने का किया आग्रह
मध्य प्रदेश में किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद : सचिन सुभाष यादव
IND vs ENG: और भी ज्यादा खतरनाक बन गई इंग्लैंड टीम, जोफ्रा ऑर्चर के बाद इस गेंदबाज की हुई वापसी
केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टली, यमन में अंतिम प्रयास जारी

फेसबुक पर ढूंढी चोरी हुई साइकिल, फिर चोर को ऐसे दिया चकमा

फेसबुक पर चोरी हुई साइकिल महिला ने ढूंढ कर चोर से उसे वापस हासिल कर लिया। यह अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जब लंदन में एक महिला ने फेसबुक की मदद से अपनी चोरी गई साइकिल चोर के यहां से वापस चुरा ली।

फेसबुक पर चोरी हुई साइकिल महिला ने ढूंढ कर चोर से उसे वापस हासिल कर लिया। यह अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जब लंदन में एक महिला ने फेसबुक की मदद से अपनी चोरी गई साइकिल चोर के यहां से वापस चुरा ली।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
फेसबुक पर ढूंढी चोरी हुई साइकिल, फिर चोर को ऐसे दिया चकमा

फेसबुक (प्रतीकात्मक)

फेसबुक पर चोरी हुई साइकिल महिला ने ढूंढ कर चोर से उसे वापस हासिल कर लिया। यह अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जब लंदन में एक महिला ने फेसबुक की मदद से अपनी चोरी गई साइकिल चोर के यहां से वापस चुरा ली। वास्तव में साइकिल चुराने वाले ने फेसबुक पर इसे बेचने के लिए विज्ञापन डाला था।

Advertisment

समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' में शनिवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिस्टल की रहने वाली साइकिलिस्ट जेनी मॉर्टन हम्फ्रीज ने फेसबुक पर अपनी चोरी गई साइकिल की तस्वीर शेयर कर मदद की अपील की थी।

संयोग से उनकी साथी साइकिलिस्ट ने जब फेसबुक पर बेचने के लिए लगाई गई साइकिलों की खोज-पड़ताल की तो उन्हें वहां जेनी की साइकिल दिख गई।

और पढ़ें: नहीं मिली एंबुलेंस, पोती के शव को कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर हुआ शख्स

इसके बाद दोनों ने बिक्रीकर्ता से वह साइकिल खरीदने की योजना बनाई। उन्होंने पुलिस से भी साइकिल खरीदने साथ चलने और उनकी साइकिल चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस ने उनका अनुरोध ठुकरा दिया।

दोनों साइकिलिस्ट हालांकि पुलिस द्वारा इनकार किए जाने से हताश नहीं हुईं और साइकिल बेचने का विज्ञापन देने वाले से संपर्क साधा और मुलाकात का वक्त तय कर लिया।

मॉटर्न हम्फ्रीज ने कहा, 'मैंने कुद को साइकिल खरीदार दिखाया और साइकिल से जुड़े कुछ अनाप-शनाप सवाल किए। मैंने उससे कहा कि साइकिल की सीट कुछ ज्यादा ही ऊंची है और खरीदने से पहले साइकिल चलाकर देखने का अनुरोध किया।'

और पढ़ें: चलती ट्रेन में बदमाशों ने एक परिवार के साथ की मारपीट और लूटपाट

बेचने वाले ने उन्हें साइकिल चलाकर देखने की इजाजत दे दी और महिला टेस्ट राइड के लिए निकली तो साइकिल लेकर सीधे घर चली आई।

चोर से साइकिल वापस हासिल करने में एक मजेदार अनुभव बयां करते हुए महिला ने बताया कि बेचने से पहले चोर ने साइकिल में हल्की-फुल्की खराबियों की मरम्मत भी करवा दी थी।

Source : IANS

England London Facebook Thief Cycle
      
Advertisment