राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले के बुलंद होते जा रहे है. पूर्वी दिल्ली के आईपी एकस्टेंश में शनिवार सुबह कार के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला अपने पति का डायलसिस कराने के लिए हॉस्पीटल जा रही थी. लेकिन तभी वो रास्ते में स्थित एक शनिदेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए रुक गई. उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने 59 वर्षीय उषा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद तुरंत महिला को हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की तलाश में जुट गई है.