उत्तर प्रदेश : शादी का झांसा देकर युवती के साथ 4 साल तक दुष्कर्म का आरोप

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के एक युवक के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से कथित रूप सेरेप करने का आरोप बुधवार को लगाया है.

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के एक युवक के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से कथित रूप सेरेप करने का आरोप बुधवार को लगाया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
rape sill out

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के एक युवक के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से कथित रूप से दुष्कर्म करने का आरोप बुधवार को लगाया है. कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने बताया, 'पुलिस चौकी शिवरामपुर क्षेत्र के एक गांव की 23 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले चार साल से दुष्कर्म कर रहा है. उसने शादी करने का एक इकरारनामा भी लिखा है, लेकिन अब वह मुकर गया है और फरवरी में दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Women: कार्य स्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न में महाराष्ट्र टॉप पर

पीड़िता के हवाले से उन्होंने बताया कि 'युवक' युवती के नाम पांच लाख रुपये का बैंक ऋण भी निकलवा चुका है. सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को पूछताछ के लिए बुधवार को कोतवाली बुलाया गया है.

Source : IANS

Crime news Uttar Pradesh marriage rape Woman crime against women
Advertisment