Advertisment

झारखंड में अंधविश्वास की हदें हुई पार, मां- बेटी को काला जादू करने के आरोप में सेप्टिक टैंक का पानी पिलाया

झारखंड के रांची में जादू-टोना (काला जादू ) करने के आरोप में एक मां-बेटी के सिर को मुंडा दिया गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
झारखंड में अंधविश्वास की हदें हुई पार,  मां- बेटी को काला जादू करने के आरोप में सेप्टिक टैंक का पानी पिलाया

ब्लैक मैजिक करने के आरोप में मां-बेटी का सिर मुंडवाया (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

झारखंड के रांची में जादू-टोना (काला जादू ) करने के आरोप में एक मां-बेटी के सिर को मुंडाने की घटना सामने आया है। पुलिस के मुताबिक एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने 65 साल की महिला और उसकी 35 साल की बेटी का गुरुवार रात सिर मुंडवा दिया। इस घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक नदी के पास खींच कर ले जाया गया जहां उनके सिर मुंडा दिए गए। बाद में उन्हें सफेद साड़ियां पहनने और सेप्टिक टैंक का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों काला जादू करती हैं।

पुलिस ने इस घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है।

और पढ़ें: सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे 7 मजदूरों की मौत, आंध्र सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

गांव वालों ने पीड़ितों की एक करीबी महिला रिश्तेदार की मौत का आरोप इन दोनों पर लगा दिया था, हालांकि महिला की मौत बीमारी के कारण हुई थी।

झारखंड में पिछले 15 सालों में 700 महिलाओं को डायन बताकर मौत के घाट उतारा जा चुका है।

और पढ़ें: हैदराबाद: अंधविश्वास ने दंपति को बनाया हैवान, तांत्रिक के कहने पर दुधमुंही बच्ची की दी नरबलि

Source : IANS

Jharkhand women Black Magic septic tank
Advertisment
Advertisment
Advertisment