सपा के ज्यादातर नेता भाजपा के प्रति जहर उगलते रहते हैं : जयप्रकाश रावत
देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे
वारकरी की सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम : एकनाथ शिंदे
थाईलैंड कैबिनेट ने फुमथाम को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया
जिस टेंडर में मेरा कोई रोल नहीं, उस मामले में ईडी ने की पूछताछ : सतेंद्र जैन
यमन में गैस स्टेशन पर हौथी हमले में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल
IND vs ENG: 269 रन बनाकर OUT हुए शुभमन गिल, बर्मिंघम में बना दिए ये 10 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें जानना है जरूरी
पेइचिंग : 2025 वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था सम्मेलन उद्घाटित

बिहार: कलयुगी बेटे नें मां को डायन बताकर पिलाया मैला, फिर की जिंदा दफनाने की कोशिश

घटना 18 दिसंबर 2018 की है लेकिन पीड़ित माता पिता ने 08 जनवरी को अररिया एसपी को आवेदन दिया है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

घटना 18 दिसंबर 2018 की है लेकिन पीड़ित माता पिता ने 08 जनवरी को अररिया एसपी को आवेदन दिया है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार: कलयुगी बेटे नें मां को डायन बताकर पिलाया मैला, फिर की जिंदा दफनाने की कोशिश

बेटे नें मां को डायन बताकर की मारपीटस पिलाया मैला (सांकेतिक चित्र)

अररिया में रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आयी है. जहां बेटे ने अपनी मां को डायन बताकर मारपीट की और हाथ बांध कर मैला पिलाया. पिता ने न्याय के लिए एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना छेत्र के माणिकपुर वार्ड संख्या 06 की है इस गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना देखने तो मिला. इसी गांव में संतलाल राम अपने दो बेटो के साथ इसी घर में रहता है बड़े बेटे बिजय राम के आठ महीने के बेटे की मौत डायरिया से मौत हो गयी थी.

Advertisment

इस घटना के बाद बिजय राम ने अपनी मां पर मौत का इलजाम लगाया और उसे डायन करार देकर पहले तो मारपीट की और फिर मैला पिलाया. इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपी बेटे ने मां बाप को ऑटो में लादकर शमशान में दफ़नाने की कोशिश की लेकिन दोनों की किस्मत अच्छी थी की वहां से बच निकले.

घटना 18 दिसंबर 2018 की है लेकिन पीड़ित माता पिता ने 08 जनवरी को अररिया एसपी को आवेदन दिया है और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित संतलाल राम ने पुलिस पर करवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है. इस मामले के संज्ञान में आते ही अररिया एसपी धुरत शायली पीड़ित माता पिता को इंसाफ दिलाने की बात कही है.

और पढ़ें: एमपी: मानव तस्करों का गढ़ बना सिंगरौली, आदिवासी लड़कियां हो रही है शिकार

इस घटना से जहां पुलिस की नाकामयाबी झलकती है वहीं पीड़ित को थाना छोड़ जिले के आला अधिकारियो के सामने न्याय के लिये दौड़ना पर रहा है. पुलिस को चाहिए की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

Source : News Nation Bureau

Bihar Black Magic Woman Araria witchcraft
      
Advertisment