/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/61-ff.jpg)
दिल्ली के हौज़ खास इलाके में एक महिला के साथ कैब में अगवा करने के बाद गैंगरेप और लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर को दिल्ली के के एन काट्जू मार्ग इलाके में एक पीसीआर कॉल में महिला का फोन आया।
महिला ने पुलिस को आपबीती बताते हुए कहा कि उसने 14 नवंबर की आधी रात को दिल्ली के अंसल प्लाजा से रोहिणी जाने के लिए टैक्सी बुक किया।
टैक्सी चलने के कुछ देर बाद ही ड्राइवर ने एक और शख्स को अंदर बैठा लिया और दोनों ने महिला के साथ बदसलूकी शुरू कर दी थी।
Woman allegedly gangraped and looted by a taxi driver and his associate. Case registered in Delhi’s Hauz Khas police station. Girl was taken from Ansal Plaza to Greater Noida, allegedly raped and dropped there.
— ANI (@ANI) November 16, 2017
विरोध करने पर उन्होंने महिला को डराया धमकाया और फिर टैक्सी को ग्रेटर नोएडा की तरफ मोड़ लिया। पुलिस को दिए अपने बयान में महिला ने कहा है रास्ते मे दोनों ने उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया और लूटपाट भी की।
और पढ़ें: GST का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र ने एंटी प्रॉफीटियरिंग अथॉरिटी के गठन को दी मंजूरी
आरोपियों ने महिला का मंगल सूत्र, मोबाइल फ़ोन और 12000 कैश लूट लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद 15 नवंबर की सुबह दोनो महिला को ग्रेटर नोएडा में उतार कर फरार हो। बाद में महिला रोहिणी पहुंची और पुलिस को कॉल किया।
चूंकि महिला ने हौज़ खास थाना इलाके से टैक्सी बुक किया था इसलिए 16 नवंबर की देर शाम को हौज़ खास थाने में गैंगरेप, लूट और अगवा का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टैक्सी ड्राइवर और दूसरे शख्स की तलाश में है और साथ ही महिला के लगाए गए सारे आरोपों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
Source : News Nation Bureau