यूपी: लापता युवक का कंकाल 6 माह बाद बरामद, पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के लोहदा गांव में करीब 6 महीने पहले कथित तौर पर घर से लापता युवक का कंकाल पुलिस नेउसके घर से जमीन खोद कर बरामद किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
यूपी: लापता युवक का कंकाल 6 माह बाद बरामद, पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज

लापता युवक का कंकाल 6 माह बाद बरामद

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के लोहदा गांव में करीब 6 महीने पहले कथित तौर पर घर से लापता युवक का कंकाल पुलिस ने शनिवार को उसके घर से जमीन खोद कर बरामद किया है।

Advertisment

इस मामले में युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), राजापुर, इस्तियाक अहमद ने बताया, 'शिवलोचन विश्कर्मा (39) कथित तौर पर छह माह पूर्व अपने घर से गायब हो गया था। उसके शव का कंकाल शनिवार को मृतक की मां की सूचना पर पुलिस ने उसके ही घर के एक कमरे से जमीन खोद कर बरामद किया है।'

अहमद ने बताया, 'उसकी पत्नी माया देवी ने अपने प्रेमी रज्जन राजपूत के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव घर के कमरे में गाड़ कर प्रेमी संग फरार हो गई है। घर की चाबी मृतक की मां चुनकी के पास थी। शनिवार को वह किसी काम से घर का ताला खोलकर कमरे के अंदर गई तो उसमें से भारी बदबू आ रही थी और एक कोने की जमीन धंसी हुई थी। किसी अनहोनी के शक में उसने पुलिस को सूचना दी। जमीन की खोदाई के दौरान शिवलोचन का कंकाल बरामद हुआ, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।'

सीओ ने बताया, 'मृतक के गायब होने की गुमशुदगी पिछले माह उसके भाई मूलचंद ने थाने में दर्ज कराई थी और अब उसी की तहरीर पर मृतक की पत्नी माया देवी और उसके प्रेमी रज्जन के खिलाफ हत्या और शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।'

उधर, मृतक की मां चुनकी ने बताया, 'शिवलोचन प्राइवेट वाहनों में चालक का काम करता था। उसने 10 साल पहले छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले से माया देवी को खरीद कर उससे शादी की थी। उसके दो बच्चे मांसू और हिमांसू हैं, जिन्हें माया अपने साथ ले गई है।'

उसने बताया कि गांव के ही रज्जन से उसके गलत संबंध हो गए थे।

Source : IANS

Murder Skeleton Uttar Pradesh Chitrakoot
      
Advertisment