/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/05/69-wb.jpg)
पश्चिम बंगाल में आरोपी के घर पुलिस (फोटो ANI)
पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक बेटे ने अपनी मां की लाश को दो साल तक फ्रीजर में रखा ताकि उनके नाम की पेंशन निकाल सके।
जानकारी के अनुसार राजधानी कोलकात के बेहाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक सुब्रत मजूमदार नाम के शख्स की मां का निधन करीब तीन साल पहले ही हो गया था। लेकिन युवक ने अपने मां के शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय उसे घर में फ्रीजर में रख लिया।
दरअसल महिला एक रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी थी जिसे हर महीने करीब 50 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलते थे।
#WestBengal: Police recovered body of a female from a refrigerator inside a house in Behala, Kolkata. The body was preserved for 2 years in the refrigerator by her son. Woman's son and husband detained for interrogation. Investigation underway. pic.twitter.com/DXXzDWme5s
— ANI (@ANI) April 5, 2018
और पढ़ें: सीनियर डॉक्टर ने डिनर के बहाने जूनियर से किया रेप, FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स हर महीने मां को मिल रही पेंशन बैंक से निकाल रहा था। दो साल बाद तक स्थिति ऐसी ही चलती रही। हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने महिला के पति को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर युवक इतने दिनों तक अपनी मां के शव को सुरक्षित रखने में कैसे कामयाब रहा।
युवक के पड़ोसियों ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिवार के लोग ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे।
और पढ़ें: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau