/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/18/36-hanging-execution-5-74-5-95.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम बंगाल में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. बीजेपी कार्यकर्ता की लाश मिलने से इलाके में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात है.
यह भी पढ़ें ः PM मोदी के बाद राहुल गांधी ने की वोटिंग की अपील, कहा- 'Nyay' के लिए करें Vote
पुरुलिया के अरशा थाना क्षेत्र स्थित सेनाबाना गांव में गुरुवार सुबह भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य की लाश एक पेड़ से लटकी पाई गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल साहिस के रूप में हुई है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि मृतक भाजपा कार्यकर्ता शिशुपाल साहिस बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य था. उसके पिता भाजपा शासित शिरकाबाद ग्राम पंचायत के उपप्रधान हैं. जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में शिशुपाल की मौत से रोष व्याप्त है.
West Bengal: A 22-year-old BJP Yuva Morcha member Sisupal Sahis was found hanging from a tree in Senabana village of Arsha (Purulia) today. Police have started an investigation.
— ANI (@ANI) April 18, 2019
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में दो भारतीयों का सिर कलम, CM अमरिंदर सिंह ने इसे बताया 'बर्बर और अमानवीय'
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
Source : News Nation Bureau