सनकी वॉचमैन ने महिला को 20वीं मंजिल से फेका, बाल-बाल बची 

मुंबई उप नगर मालाड पश्चिम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक इमारत के सुरक्षकर्मी ने एक महिला को 20 मंजिल की छत पर ले गया और वहां से उसे छत के नीचे फेंक दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
building

सनकी वॉचमैन ने महिला को 20वीं मंजिल से फेका( Photo Credit : social media )

मुंबई उप नगर मालाड पश्चिम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक इमारत के सुरक्षकर्मी ने एक महिला को 20 मंजिल की छत पर ले गया और वहां से उसे छत के नीचे फेंक दिया. मगर महिला तकदीर अच्छी थी कि वह 18वें मंजिल की बालकनी में लगाये गए छज्जे में अटक गई. इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान उसे सही सलामत बचा लिया. सुरक्षाकर्मी घटनास्थल से भाग निकला. उसे पुलिस ने  आज गिरफ्तार कर लिया है. मालाड पुलिस के अनुसार 26 वर्ष की एक महिला मालाड पश्चिम ब्लू होराइजन टावर में काम करती है. 28 जुलाई को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर जब वह अपना काम खत्म करके घर लौट रही थी, तभी वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी  अर्जुन सिंह आया और उसने महिला से कहा कि एक महिला 20 वीं मंजिल के ए विंग में रहने आई है. उसे एक कामवाली की तलाश है.

Advertisment

वह एक दिन का 3 हजार रुपये तक देने को तैयार है. पीड़िता महिला अर्जुन के साथ उस मालिक के घर गयी तो घर के मालिक ने आधा घंटे के बाद आने के लिए कहा. पीड़ित महिला टैरेस पर सूख रहे कपड़े लेने के लिए चली गई. महिला के अनुसार पीछे से अर्जुन आया और उसका गला पकड़कर टैरेस से नीचे फेंक दिया और भाग गया. इधर महिला 18वीं मंजिल की खिड़की पर बने शेड पर वह अटक गई. 

खबर मिलते ही मालाड पुलिस और फायर ब्रिगेड तत्काल घटनास्थल पर पंहुची महिला को खिड़की से सुरक्षित निकाला गया. महिला के गले और सिर तथा हाथ मे मामूली चोट लगी थी. इसके लिए उसे इलाज के लिए शताब्दी अस्पताल भेज दिया गया. मालाड पुलिस ने सुरक्षाकर्मी अर्जुन सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. आज उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में आरोपी का कहना है कि महिला से उसके संबंध थे जिसको लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर पैसा लेती रहती थी जिससे तंग आकर मैने उसे रास्ते से ही हटाने की कोशिश की .वही महिला उसके साथ किसी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है.

Source : Pankaj R Mishra

firebrigade team safe her firebrigade team watchman watchman throws woman from 20th floor Crime
      
Advertisment