बिहार के वांटेड अपराधी की बलिया में गोली मारकर हत्या, बीयर को लेकर हुआ था विवाद

बिहार (Bihar) के वांटेड अपराधी की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीयर को लेकर उसका विवाद हुआ था. 

बिहार (Bihar) के वांटेड अपराधी की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीयर को लेकर उसका विवाद हुआ था. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनी मां, तांत्रिक के कहने पर दी मासूम की बलि

बिहार के वांटेड अपराधी की बलिया में गोली मारकर हत्या ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार के वांटेड अपराधी की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे. बलिया जिले के बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के चांद दीयर ग्राम में गुरुवार देर शाम सोनू सिंह व अभिषेक सिंह खेत में बीयर पी रहे थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके पुत्र और मंत्रिमंडल के सहयोगी

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अभिषेक ने सोनू (25) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अभिषेक फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक सोनू के परिजनों की शिकायत पर बैरिया थाना में अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला

पुलिस के मुताबिक सोनू बिहार का वांटेड अपराधी था. उसके ऊपर बिहार के छपरा जिले के एकमा थाने में दस मामले पंजीकृत हैं, जिसमें हत्या के दो व लूट का एक मामला है. सोनू पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.  

Source : News Nation Bureau

उत्तर प्रदेश वांटेड अपराधी बलिया न्यूज balia News क्राइम न्यूज गोली मार कर हत्या Uttar Pradesh Crime news
Advertisment