Advertisment

चोरी कर दो बच्चों को ले जाते शख्स को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

बच्चों से पूछताछ पर उसने बताया कि हम लोग सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थे तब तक यह जबरजस्ती हाथ पकड़ कर हम दो बच्चों को ले जाने लगा। हम लोग इसे पहचानते नहीं हैं।

author-image
Mohit Sharma
New Update
theft in Cuba

child thief ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Advertisment

पूरे देश में बच्चा चोरी की अफवाह चरम सीमा पर है। कई जगह बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त पिटे जा रहे हैं तो कई बार निर्दोषों की पिटाई हो जा रही है. इसी क्रम में मोहनिया शहर के चांदनी चौक से 200 मीटर पश्चिम भीड़भाड़ वाले इलाके में दो बच्चों को एक व्यक्ति द्वारा जबरन हाथ पकड़कर ले जाया जा रहा था। जैसे ही बच्चों की आवाज लोगों के कानों तक पड़ी वह तुरंत मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। बच्चों से पूछताछ पर उसने बताया कि हम लोग सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थे तब तक यह जबरजस्ती हाथ पकड़ कर हम दो बच्चों को ले जाने लगा। हम लोग इसे पहचानते नहीं हैं। फिर ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर को पकड़ कर इसकी सूचना मोहनिया थाना को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस अपने साथ आरोपी को लेकर चली गई।

बच्चा ने बताया कि हम दो बच्चे सब्जी खरीदने के लिए मोहनिया आए हुए थे। तभी एक व्यक्ति जबरदस्ती हम दोनों लोगों को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा। हम लोग इसको नहीं पहचानते हैं। जब चिल्लाना शुरू किए तो आसपास के लोगों द्वारा आकर हम लोग को छुड़ाया गया। मौके पर मौजूद रहे बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा बेलौड़ी में पढता है। वहां से सब्जी खरीदने के लिए यहां पर आया हुआ था, मैं भी अपने कार्य से घर से यहां पहुंची थी तभी कुछ लोगों द्वारा मुझे जानकारी दी गई कि आपका बच्चा को कोई चोरी करके ले जा रहा था । जब मैं पहुंची तो काफी भीड़ लगा था। बच्चों से पूछने पर पता चला कि वह सब्जी खरिदने आया था और उसे एक व्यक्ति जबरजस्ती अपने साथ ले जा रहा था। ना हम इस व्यक्ति को पहचानते हैं ना मेरे बच्चे पहचानते हैं ,चोरी करने की नियत से आया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया एक व्यक्ति को पकड़कर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपा गया है। बच्चों को चोरी करने का उसके ऊपर आरोप लगा है। उससे पूछताछ करने पर फिलहाल कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया । अपने आपको विछिप्त बता रहा है। थाना ले जाकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Source : News Nation Bureau

बच्चा चोर child theft child thief
Advertisment
Advertisment
Advertisment