logo-image

VIDEO: दिल्‍ली की सड़कों पर ऐसे होती है झपटमारी, पकड़े जाने पर यूं गच्‍चा दे जाते हैं अपराधी

दिल्‍ली की सड़कों पर मोबाइल से बात करना खतरे से खाली नहीं. कब किधर से कोई बाइक सवार आपके महंगे फोन पर झपट्टा मार दे,

Updated on: 22 Jul 2019, 06:45 AM

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली की सड़कों पर मोबाइल से बात करना खतरे से खाली नहीं. कब किधर से कोई बाइक सवार आपके महंगे फोन पर झपट्टा मार दे, कह नहीं सकते. अगर आप किसी तरह पीछा करके झपटमारों तक पहुंच भी गए तो आपको किस चीज का सामना करना पड़ सकता है, ये आप वीडियो में देखें. यह वीडियो मुखर्जी नगर का है, जिसे एक कार चालक ने बनाया है, इसमें जो बाइक सवार दो युवक दिख रहे हैं, वे झपटमार हैं, जिन्होंने मुखर्जी नगर में स्थित कोरोनेशन पार्क के पास से पूनम यादव नामक एक महिला के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीना था.  

पूनम एक कंपनी में एचआर डिपार्टमेंट में कार्यरत है. महिला ने वहां से गुजर रहे एक कार चालक से मदद मांगी. जिसके बाद कार चालक ने पीछा करके इन दोनों बाइक सवार झपटमारों को रोका और उनसे मोबाइल वापस लिया लेकिन यह दोनों इतने शातिर निकले कि वे किसी और का मोबाइल थमा के चले गए. महिला का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.  मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दर्ज कर दी है लेकिन अभी तक मारो का कुछ पता नहीं चला है. यह वारदात गुरुवार सुबह की है.

दिल्‍ली की सड़कों पर झपटमारों का सिक्‍का ऐसे ही नहीं चलता. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 31 मई तक ऐसे 2,812 मामले सामने आ चुके हैं जो पिछले साल इस अवधि के दौरान 2,691 थे. 2016 में झपटमारी के 9,571 मामले सामने आए थे. 2017 में ऐसे मामलों की संख्या गिरकर 8,231 हो गई और 2018 में और अधिक गिरावट के साथ 6,932 पर आ गई. 

यह भी पढ़ेंः VIDEO: सिर्फ 3 सेकेंड में रेलवे स्‍टेशन से बच्‍चा चोरी, देखें इस चोरनी को कैसे मासूम को उठा ले गई

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 2017 में लूट में शामिल 11.73 प्रतिशत आरोपियों का ही पुराना रिकॉर्ड था. 2018 में यह आंकड़ा गिरकर 6.80 प्रतिशत पर आ गया और इस साल यह 5.52 प्रतिशत है. इसी प्रकार, 2017 में झपटमारी के मामलों के आरोपियों में 9.48 प्रतिशत का पुराना आपराधिक इतिहास था. 2018 में 5.26 प्रतिशत रहा और 2019 में 3.51 प्रतिशत पर आ गया.