उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक धार्मिक समारोह के दौरान चली गोली से एक नाबालिग की मौत हो गई. 14 वर्षीय लड़का मध्यरात्रि के दौरान हो रही भागवत कथा के लिए एकत्र हुई भीड़ का हिस्सा था. मंच पर कंस को मारने का दृश्य चल रहा था कि तभी कंस को मारने के लिए चलाई गई गोली नाबालिग को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भदुइया मठ गांव में पहुंचे. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह तय किया गया था कि मंदिर जहां समारोह हो रहा था उसके पास एक पेड़ पर लटकाए गए कंस के पुतले को गोली मारी जाएगी लेकिन वहां दर्शक-दीर्घा में बैठे 14 वर्षीय प्रदीप के सीने पर गोली लग गई.
यह भी पढ़ें - फेसबुक पर डाली थी बस्तर की खूबसूरत तस्वीरें, 3 घंटे बाद ही नक्सलियों ने मार दी गोली
इसके बाद प्रदीप को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Source : IANS