उत्तराखंड: हॉस्पिटल में चल रहे किडनी रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

गंगोत्री डेंटल कॉलेज में चल रहे इस रैकेट में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी किडनी निकाल लिया करता थे। इस रैकेट में एक किडनी साढ़े तीन से चार लाख रुपये में खरीदी जाती थी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
उत्तराखंड: हॉस्पिटल में चल रहे किडनी रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

उत्तराखंड: हॉस्पिटल में चल रहे किडनी रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने देहरादून के लाल तप्पड़ में चल रहे एक बड़े किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है। गंगोत्री डेंटल कॉलेज में चल रहे इस रैकेट में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी किडनी  निकाल लिया करता थे। इस रैकेट में एक किडनी साढ़े तीन से चार लाख रुपये में खरीदी जाती थी।

Advertisment

कलकत्ता के रहने वाले एक महिला और पुरुष को पुलिस ने वक्त पकड़ा जब उन्हें लाल तप्पड़ से दिल्ली ले जाया जा रहा था। गौरतलब है कि इस सौदे की पेमेंट दिल्ली जाकर होनी थी। दोनों पीड़ितों को मुखबिर की सूचना पर सप्तऋषि चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों पीड़ित बेहद घबराए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: ढाई साल की बच्ची से रेप, जिंदा दफनाने की भी कोशिश

पीड़ित शेख अली खान और कृष्ना दास को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आला अधिकारियों की टीम ने लाल तप्पड़ स्थित अस्पताल में कुछ चिकित्सकों को भी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में गुजरात से आये कुछ लोगों की किडनी को निकालने का मामला इसी अस्पताल में सामने आया था।

यह भी पढ़ें: 9/11 हमला फ्लैशबैक: जानें क्या हुआ था जब कांप गई थी दुनिया, इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला

Source : News Nation Bureau

Gangotri Dental college kidney racket
      
Advertisment