फतेहपुर: घर में घुसकर महिला की ली जान, लाठी डंडों से की पिटाई

फतेहपुर सदर कोतवाली के पनी इलाके में महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार महिला के बेटे के साथ इलाके के कुछ लोगों की बाईक को निकालने के लिए मामूली सा विवाद हुआ था। विवाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब मामला शांत हो गया था।

फतेहपुर सदर कोतवाली के पनी इलाके में महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार महिला के बेटे के साथ इलाके के कुछ लोगों की बाईक को निकालने के लिए मामूली सा विवाद हुआ था। विवाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब मामला शांत हो गया था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
फतेहपुर: घर में घुसकर महिला की ली जान, लाठी डंडों से की पिटाई

प्रतीकात्मक चित्र

फतेहपुर सदर कोतवाली के पनी इलाके में महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार महिला के बेटे के साथ इलाके के कुछ लोगों की बाईक को निकालने के लिए मामूली सा विवाद हुआ था। विवाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब मामला शांत हो गया था।

Advertisment

मामला शांत होने के कुछ वक़्त बाद विवाद करने वाले युवकों ने अपने करीब 20-25 साथियों के साथ मिलकर महिला के घर पर धावा बोल दिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडे से लैस युवकों ने 55 साल की महिला जरीना के ऊपर हमला कर दिया।

और पढ़ें: झांसीः दोहरे हत्याकांड में दो तांत्रिकों समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

हमले से बुरी तरह घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी गई है।वहीं परिजनों के शक़ के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामले में अभी तक किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

और पढ़ेंः आदमी की जान की कीमत सिर्फ़ 2 किलो गेहूं, भाई ने भाई का किया खून

Source : News State Beureau

Murder killing beaten till death
Advertisment