उत्तर प्रदेश : हिस्ट्रीशीटर के घर के संदूक में मिला महिला का शव, 2 गिरफ्तार

महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला घर से बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार गई थी और जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई।

महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला घर से बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार गई थी और जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश :  हिस्ट्रीशीटर के घर के संदूक में मिला महिला का शव, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : संदूक में मिला महिला का शव (सांकेतिक चित्र)

जनपद के मीरगंज स्थित सिंधौली गांव में एक हिस्ट्रीशीटर के घर से एक महिला का शव संदूक मिलने का मामला सामने आया है। 

Advertisment

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, महिला के परिजनों ने महिला के साथ रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला घर से बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार गई थी और जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई।

इसी बीच एक अज्ञात नंबर से पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर के घर संदूक में एक महिला का शव रखा है।पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश दी और जब संदूक की तलाशी ली तो उसमें महिला का शव मिला।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि जिस महिला की हत्या हुई है उसके घर में 1 जून को उसकी बेटी की शादी थी और शादी से महज 10 दिन पहले ही उसके घर में मातम छा गया बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि महिला के पति ने जो तहरीर दी है, उसके अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें: रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ पुलिस ने की मार-पीट, बाल भी खींचे

Source : IANS

women Uttar Pradesh Murder baraily
      
Advertisment