इटावा: रेप की कोशिश करने पर चाची ने काटा भतीजे का प्राइवेट पार्ट, पुलिस जांच में जुटी

बसरेहर थाना क्षेत्र में एक गांव में रेप की कोशिश कर रहे भतीजे को चाची ने सिखाया और उसका गुप्तांग काट डाला।

बसरेहर थाना क्षेत्र में एक गांव में रेप की कोशिश कर रहे भतीजे को चाची ने सिखाया और उसका गुप्तांग काट डाला।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इटावा: रेप की कोशिश करने पर चाची ने काटा भतीजे का प्राइवेट पार्ट,  पुलिस जांच में जुटी

रेप की कोशिश पर भतीजे का चाची ने काटा गुप्तांग (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश में जहां बच्चियों महिलाओं से रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं महिलाओं ने रेप की कोशिश करने वालों को अपने की ढंग से सबक सिखाने का मन बना लिया है।

Advertisment

ऐसा ही एक सबक जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र में एक गांव में रेप की कोशिश कर रहे भतीजे को चाची ने सिखाया और उसका गुप्तांग काट डाला।

मिली जानकारी के मुताबिक बसरेहर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में मंगलवार देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर युवक मनोज कुमार अपनी चाची के घर घुस गया और उन्हें पकड़ कर रेप की कोशिश की। इस पर महिला ने युवक का पुरजोर विरोध किया और हिम्मत दिखाते हुए चाकू से वार करते हुए युवक के गुप्तांग को काट डाला।

फिर युवक पर काबू पाते हुए उसे खंभे से बांध दिया। इसके बाद देर रात ही पीड़िता ने खुद पुलिस को मामले की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेप की कोशिश कर रहे घायल युवक को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

वहीं महिला की शिकायत पर आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ धारा 354 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

और पढ़ें: हरियाणा: नाबालिग से आठ लोगों ने किया गैंगरेप, लगाई फांसी

Source : IANS

Etawah women Uttar Pradesh rape Young man
Advertisment