मुजफ्फरनगर : शामली में प्रेमिका के रिश्तेदारों ने प्रेमी की मां को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश में एक महिला को लेकर फरार हुए युवक के परिवार जनों को बंधक बनाकर एक सप्ताह तक यातनाएं दी गई और उसकी मां के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मुजफ्फरनगर : शामली में प्रेमिका के रिश्तेदारों ने प्रेमी की मां को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में एक महिला को लेकर फरार हुए युवक के परिवार जनों को बंधक बनाकर एक सप्ताह तक यातनाएं दी गई और उसकी मां के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला के बेटे की प्रेमिका के रिश्तेदारों ने गैंगरेप की इस घटना को अंजाम दिया।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने संवाददाताओं से बताया कि यह घटना शामली जिले के नोजल गांव में हुई थी जिसके बाद गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया।

एसपी के अनुसार गाजियाबाद में रहने वाले 26 वर्षीय एक व्यक्ति को मुज़फ्फरनगर की रहने वाली 24 वर्षीय लड़की के साथ प्यार हो गया था, जो साथ ही पढ़ाई करती थी। दोनों 20 नवंबर से फरार हैं।

यह भी पढ़े : ओडिशा: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और वैन की टक्कर में 4 की मौत, 6 घायल

इसके बाद 9 दिसंबर को प्रेमिका पक्ष के लोगों ने युवक के माता-पिता, भाई और दामाद को गांव नोजल में बुलाया और बंधक बना कर प्रताड़ित किया।

सूचना मिलने पर 25 दिसंबर को पुलिस ने परिवार को बंधन मुक्त कराया और महिला के पिता, पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों के खिलाफ अपहरण व बंधक बनाकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।

शुक्रवार को युवक के परिवार जनों ने शामली पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी जिसके बाद महिला के साथ गैंगरेप का मामला भी दर्ज कर लिया गया।

यह भी पढ़े : ई-गर्वनेंस पहल के तहत नए साल में डिजिटल होगी ओडिशा पुलिस

Source : News Nation Bureau

Shamli Muzaffarnagar GangRape Woman gang-raped
      
Advertisment