उत्तर प्रदेश : महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी की

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्चों की तत्काल मौत हो गई जबकि महिला ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
सांकेतिक चित्र

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : file photo)

उत्तर प्रदेश के बदायूं में थाना वजीरगंज क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्चों की तत्काल मौत हो गई जबकि महिला ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. उप जिला अधिकारी (बिसौली) सीपी सरोज ने बताया की थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव अल्लुआ पसतोरा निवासी बिजनेस कुमार का अपनी पत्नी प्रेमवती से कई दिन से ननद के विवाह को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisment

प्रेमवती इस बात को लेकर बिजनेस से नाराज थी की दो अन्य भाइयों के होते हुए ननद के रिश्ते की जिम्मेदारी बिजनेस ने क्यों उठा रखी है. इसी बात को लेकर रविवार दिन में दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट भी हुई जिसके बाद बिजनेस घर से चला गया. पति के व्यवहार से क्षुब्ध प्रेमवती (36) ने बीती रात गुस्से में अपने दोनों बेटों मोहित (8) एवं रोहित (5) को खाने में सल्फास मिलाकर खिलाया और फिर खुद भी निगल लिया.

देर रात तीनों की हालत बिगड़ने लगी. बच्चों और प्रेमवती को उल्टी करते देख परिजन उन्हें बिसौली स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर हालत में प्रेमवती को बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज और बिसौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शव को शवगृह में रखवा दिया. 

Source : Bhasha

Badayun Uttar Pradesh woman commits suicide
      
Advertisment